इन्स्टाग्राम पर अमीषा पटेल ने पोस्ट की अपनी फोटो, लेकिन यूजर्स ने इस वजह से उड़ाया मजाक
अमीषा पटेल का नाम तो आप जानते ही है, हालाँकि आजकल वो बॉलीवुड में नजर नही आती है लेकिन एक दौर उनका भी था जब वो फ़िल्मी दुनिया पर राज करने वालो में शामिल थी और वैसे जलवा तो उनका आज भी बरकरार ही है तभी तो सोशल मीडिया पर भी उनके लाखो फैन्स है जो उन्हें अच्छा ख़ासा लाइक भी करते है, अमीषा पटेल ने आज से कई वर्ष पहले ही मूवीज करना ही तकरीबन छोड़ दिया और अपनी निजी जिन्दगी की तरफ मूव ओन कर गयी जिसके बाद से तो उन्हें परदे पर देख पाना ही दूभर सा हो गया है।
अमीषा पटेल अभी हाल ही में बेंकोक गयी थी तो वहां पर उन्होंने वन पीस में अपनी एक फोटो क्लिक करने के बाद में सोशल मीडीया पर पोस्ट कर दी और देखते ही देखते वो फोटो काफी ज्यादा वायरल होती चली गयी।
तस्वीर वैसे तो सभी लोगो को ही पसंद आयी रही है और कई लोगो ने पसंद भी किया लेकिन कुछ यूजर्स ने खिंचाई करने में भी नही छोडी जिनमे से कुछ ने तो देखते हुए कमेन्ट कर दिया कि अमीषा हर वक्त सिर्फ नशे में ही रहती है। हालाँकि अमीषा इन सब बातो का जवाबा पहले भी कभी भी नही देती थी और संभव है आगे भी न ही दे लेकिन जो भी कह लिजिये अमीषा फोटो में आज भी किसी हीरोइन से तो कम लग ही नही रही है और आज भी वो पहले की ही पहले की ही तरह निखरी हुई और बेहद ही जवान दिखाई पडती है।
Post a Comment