इन्स्टाग्राम पर अमीषा पटेल ने पोस्ट की अपनी फोटो, लेकिन यूजर्स ने इस वजह से उड़ाया मजाक

अमीषा पटेल का नाम तो आप जानते ही है, हालाँकि आजकल वो बॉलीवुड में नजर नही आती है लेकिन एक दौर उनका भी था जब वो फ़िल्मी दुनिया पर राज करने वालो में शामिल थी और वैसे जलवा तो उनका आज भी बरकरार ही है तभी तो सोशल मीडिया पर भी उनके लाखो फैन्स है जो उन्हें अच्छा ख़ासा लाइक भी करते है, अमीषा पटेल ने आज से कई वर्ष पहले ही मूवीज करना ही तकरीबन छोड़ दिया और अपनी निजी जिन्दगी की तरफ मूव ओन कर गयी जिसके बाद से तो उन्हें परदे पर देख पाना ही दूभर सा हो गया है।

Third party image reference
अमीषा पटेल अभी हाल ही में बेंकोक गयी थी तो वहां पर उन्होंने वन पीस में अपनी एक फोटो क्लिक करने के बाद में सोशल मीडीया पर पोस्ट कर दी और देखते ही देखते वो फोटो काफी ज्यादा वायरल होती चली गयी।

Third party image reference
तस्वीर वैसे तो सभी लोगो को ही पसंद आयी रही है और कई लोगो ने पसंद भी किया लेकिन कुछ यूजर्स ने खिंचाई करने में भी नही छोडी जिनमे से कुछ ने तो देखते हुए कमेन्ट कर दिया कि अमीषा हर वक्त सिर्फ नशे में ही रहती है। हालाँकि अमीषा इन सब बातो का जवाबा पहले भी कभी भी नही देती थी और संभव है आगे भी न ही दे लेकिन जो भी कह लिजिये अमीषा फोटो में आज भी किसी हीरोइन से तो कम लग ही नही रही है और आज भी वो पहले की ही पहले की ही तरह निखरी हुई और बेहद ही जवान दिखाई पडती है।

No comments