इस नेता का आरोप ‘हर महीने इतने लाख रूपये की ये ख़ास चीज खाकर गोरे हो रहे है नरेंद्र मोदी’
गुजरात के चुनाव सर पर है और इन चुनावों में आये दिन एक के बाद एक ऐसे बवाल सामने आते ही जा रहे है जिन्हें देखने के बाद कोई भी अपना सर पकड़ लेगा, अभी कोई किसी के चरित्र पर कीचड उछाल रहा है तो कभी किसी की सीडी बहार रही है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि दिक्कत की बात तो है राजनीति का स्तर दिन ब दिन गिरता ही चला जा रहा है और इस बार देश के पीएम मोदी खुद भी इसके ही शिकार हो गये है।
चुनाव में बीजेपी का प्रचार करते हुए मोदी जी ने काफी लोगो पर वार किये है तो जाहिर सी बात है उन पर पलटवार भी आने ही थे तो ऐसे में कुछ एक पलटवार उन पर काफी नीचे के स्तर के थे जो महज झूठ का पुलिंदा है और ऐसा आरोप लगाने वाले और कोई और नही बल्कि गुजरात के काफी बड़े नेता अल्पेश ठाकोर है।
अल्पेश ठाकोर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम मोदी ताईवान से स्पेशल मशरूम मंगवाते जिसमे एक मशरूम की कीमत 80 हजार रूपये होती है और अगर पांच मशरूम की कीमत लगाई जाए तो पांच मशरूम की कीमत चार लाख रूपये होती है मलतब पीएम मोदी हर रोज चार लाख रूपये का मशरूम खाते है जिससे वो दिन ब दिन गोरे होते जा रहे है और उन्होंने ये भी कहा कि जब वो इतने महंगे महंगे मशरूम खाते है तो जाहिर सी बात है उन्हें गरीब के घर का दाल रोटी क्यों भायेगा?
इसी तरह के चुटीले अंदाज में ठाकोर ने काफी बाते कही लेकिन हकीकत तो यही है कि विश्व भर में ऐसा कोई मशरूम उपलब्ध ही नही है लेकिन उनके समर्थक इसी बात को ही सच मान बैठे है क्योंकि नेता के बोलने का तरीका इतना लाजवाब होता है कि वो किसी को भी बहला सकता है और चुनाव प्रचार इसी का नाम है।
Post a Comment