इस जगह हथेली में तिल है तो बनते है धनवान और मिलता है विदेश जाने का मौका

दोस्तो हमारे शरीर पर ही कुछ एक ऐसी चीजे होती है जो हमारे भविष्य से हमें पहले ही मिलवा देती है और इस बात में सच्चाई है क्योंकि सैकड़ो सालो से लोगो ने इस बात पर प्रयोग किया है और ये चीज सच भी साबित हुई है और आज हम आपके सामने वही बताने जा रहे है कि किस जगह पर आपके हथेली में तिल बना हो तो उसका अर्थ क्या होता है और ये चीजे आगे चलकर के काफी हद तक सटीक भी साबित होती है इस बात में कोई शक नही है तो चलिए फिर शुरू करते है।

Third party image reference
अगर आपके शुक्र पर्वत पर तिल बना हुआ है तो इसका मतलब आपके घर में समृद्धि तो रहेगी लेकिन मान अपमान जैसी चीजे आपके जीवन में आती रहेगी और आपका अपनी पत्नी के साथ या फिर पति के साथ लम्बे समय तक क्लेश भी बना रहेगा।

Third party image reference
अगर किसी के भी चन्द्र पर्वत पर तिल होता है तो ऐसे लोग बड़े ही भाग्यशाली लोग होते है इन लोगो को अपने जीवनकाल के दौरान कई चीजे बिना मेहनत के ही हासिल हो जाती है और तो और इन्हें विदेश जाने तक का मौका भी मिलता है। अब आते है सूर्य पर्वत पर तिल के बारे में, अगर सूर्य पर्वत पर किसी के तिल है तो उन्हें झूठ बोलने और पानी आग से हमेशा बचना चाहिए ये इनके लिए आगे चलकर के हमेशा ही घातक सिद्ध होते है और इन्हें नुक्सान पहुंचाते है।

Third party image reference
ये कुछ एक राज थे जो तिलों से जुड़े हुए है और अब तक आप इनसे अनभिग्य रहे और अगर आपकी हथेली में भी कोई ऐसा तिल है तो जरा इन्तजार करिए नजदीकी भविष्य में आप इन्हें सच होते हुए जरुर देख पायेंगे।

No comments