कुछ कुछ होता है कि नन्ही अंजली अब हो गयी है इतनी बड़ी, तस्वीरें देखें
बॉलीवुड इंडस्ट्री आज अपने सफल कदम दुनिया के साथ बड़ा रही है , वही बॉलीवुड फिल्मो आज पूरी दुनिया में पसंद की जा रही है और बॉलीवुड स्टार्स की फैन फोल्लोविंग भी किसी हॉलीवुड स्टार से काम नहीं है . कुछ बॉलीवुड फिल्मो में एक हीरो हीरोइन के अलावा कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट भी होते है जिनका फिल्म में बहुत एहम रोल होता है . इन् चाइल्ड आर्टिस्ट की मासूमियत और जबरदस्त एक्टिंग सभी को इनका दीवाना बना देती है . लेकिन बदलते वक़्त के साथ यह चाइल्ड आर्टिस्ट भी बड़े हो जाते है . आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी चाइल्ड एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने अपनी फिल्म से सभी को अपना कायल बना दिया था , अब वही चाइल्ड एक्ट्रेस हो गई है काफी बड़ी और दिखने लगी है बेहद खूबसूरत .
साल 1998 में आयी शाहरुख़ खान सुपरहिट फिल्म ” कुछ कुछ होता है ” साल की सबसे हिट फिल्म से एक थी . इस फिल्म के सभी किरदार ने फिल्म में काफी अच्छा प्रदर्शन किया . जहा फिल्म में काजोल और शाहरुख़ खान का रोमांटिक जोड़ी सभी को पसंद आयी वही नन्ही बाल कलाकार अंजलि ने भी दर्शको को अपनी अदाकारी से प्रभावित किया. हम बात कर रहे है फिल्म में शाहरुख़ और रानी मुखर्जी बेटी अंजलि का किरदार निभाने वाले चाइल्ड एक्ट्रेस सना सईद की जो अब हो गई है बड़ी और दिखने लगी है काफी बोल्ड .
सना सैयद फिलहाल 28 साल ही है और बचपन ने अपने शानदार किरदार अंजलि से अभी भी सभी के दिलो में अपनी जगह बनाये हुए है . सना इन् दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना रही है . बचपन में भी बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के साथ काम करने के बाद सना उन् दिनों सबसे पॉपुलर चाइल्ड एक्ट्रेस बन गई थी जिनकी एक्टिंग और मासूमियत ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था अब वही सना काफी बड़ी हो गई है और अपनी खूबसूरती से लाखो से दिलो पे राज कर रही है .
सना करन जौहर की फिल्म ” स्टूडेंट ऑफ़ ईयर ” में भी नज़र आ चुकी है जिसमे वह बेहद बोल्ड अवतार में दिखी . फिल्मो के अलावा सना काफी फिल्मो टीवी कमर्शियल में भी नज़र आ चुकी है वही उनकी खूबसूरती सभी को अपना दीवाना बना रही है .
Post a Comment