इलियाना डिक्रूज ने करली है छुपकर शादी, पहली तस्वीर आयी सामने
इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स में छुपकर के कही बाहर शादी करने का खूब चलन चल पड़ा है अभी हाल ही में अनुष्का और विराट ने भी छुपकर के इटली में शादी कर ली और अब खबर आयी है, खबर आयी क्या दी है वो भी खुद इलियाना ने कि वो शादी कर चुकी है वैसे इससे उन्हें चाहने वाले लाखो मेल फैन्स को तो जरुर झटका लगा ही होगा लेकिन अब तो वो कर चुकी है हालाँकि अभी तक उन्होंने अपने पति को सबसे नही मिलवाया है।
इलियाना ने अपनी एक हल्की धुंधली सी फोटो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमे उन्होने लिखा है ‘फोटो बाय हब्बी’ यानि तस्वीर उन्हें पति ने ली है और साथ हे साथ उन्होंने फॅमिली, प्यार जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है जिससे सारी तस्वीर धुंधली होते हुए भी पानी की तरह साफ हो जाती है।
इलियाना की ये तस्वीर क्रिसमस के वक्त की है जिसमे वो रेड कलर की ड्रेस में दिख रही है हालाँकि तस्वीर धुंधली होने की वजह से कुछ भी बता पाना बड़ा ही मुश्किल सा होता है हालाँकि इससे पहले भी वो अपने एक्स के साथ फोटोज शेयर करती रही है अब उन्होंने उससे शादी की है या फिर कोई नया मिस्ट्री बॉय आया है जो फ़िलहाल दुनिया के सामने नही आना चाहता तो कह नही सकते।
इलियाना ने अपनी एक हल्की धुंधली सी फोटो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमे उन्होने लिखा है ‘फोटो बाय हब्बी’ यानि तस्वीर उन्हें पति ने ली है और साथ हे साथ उन्होंने फॅमिली, प्यार जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है जिससे सारी तस्वीर धुंधली होते हुए भी पानी की तरह साफ हो जाती है।
Post a Comment