शादी से पहले जरूर पढ़ें चाणक्य की ये बाते
दोस्तो हर किसी की जिन्दगी में शादी एक ऐसा लम्हा है जो उसके लिए बड़ा ही ख़ास होता है लेकिन काफी परीक्षा भरा भी होता है कि वो जिससे शादी करने जा रहा है वो उसका साथ जिन्दगी भर देगी या छोड़कर भाग जायेगी? वो उसकी जिन्दगी को गुलजार करेगी या फिर उजाड़कर चली जायेगी? ऐसी ही कुछ बाते है जिनका जवाब चाणक्य बहुत पहले दे चुके है तो चलिए आपको बताते है ऐसी ही कुछ बातो जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
- सुंदरता नही होता आधार
चाणक्य ने ये भी कहा था कभी भी किसी लडकी को शादी के लिए या फिर जीवन साथी के लिए सिर्फ इसलिए न चुन ले क्योंकि वो सुन्दर है, सुन्दरता कभी भी एक अच्छे रिश्ते का आधार नही होती, आप कई ऐसे जोड़े देखेंगे जिनकी बीवी दिखने में कोई ख़ास सुन्दर नही है लेकिन फिर भी वो अच्छी जिन्दगी जी रहे है।
- जलन और मोही
ऐसी स्त्री जो बड़ी बड़ी महंगी चीजो को देखकर के उन पर मोहित हो जाती है, जिसे अपने से अधिक किसी के पास देखकर के उससे जलन होती है तो ऐसी स्त्री से विवाह करने का मतलब है आप अपनी जिन्दगी की सबसे बड़ी गलती करने जा रहे है और ऐसा न ही करे तो बेहतर होगा क्योंकि उसका प्रेम आप नही बल्कि उसका मोह रहेगा और उसके लिए वो आपके साथ भी कुछ भी कर सकती है।
- परम्परावादी हो लेकिन रूढ़ नही
चाणक्य का कहना था पत्नी ऐसी हो जो परम्पराओं का सम्मान करे, परम्पराओं में आपके बड़े बुजुर्गो की कही सारी बाते भी जा जाती है लेकिन ऐसी स्त्री भी न हो जो बस उन्हें लेकर के बेहद ही खरी हो जाए, उनके अन्दर कुछ बदलाव करते हुए अपने हिसाब से ढालने वाली स्त्री हो तो आपके जिन्दगी को सुखद होने से कोई भी नही रोक सकता है।
Post a Comment