बिग बॉस के बाद कलर्स के इस सीरियल में नजर आएंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी

हरियाणी डांसर सपना चौधरी बिग बॉस के घर से निकलने के बाद काफी खुश नजर आ रही है हो भी क्यों न। सपना चौधरी का पहले आइटम डांस नंबर रिलीज हुआ जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और अब कलर्स के टीवी सीरियल लाडो 2 में अपने डांस के जलवे बिखरने आ रही है। इस सीरियल में सपना चौधरी हाबू जी जरा धीरे चलो पर डांस करती नजर आएंगी।
खबरों के मुताबिक सपना चौधरी बॉलीवुड में भी डेब्यू करने की तैयारी कर रही है। सपना की अपकमिंग बाॅलीवुड फिल्म  नानू की जानू है इस फिल्म में एक्टर अभय देओल सपना चौधरी के अपोजिट होंगे। इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है । सपना चौधरी बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट है। इस शो से बाहर होने के बाद सपना को लगातार आइटम नंबर और फिल्मों के ऑफर आने लगे।
वही सपना चौधरी हाल ही में राधे मां से मिलने भी पहुंची थी और राधे मां के साथ फोटो भी क्लिक कराई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सपना चौधरी राधे मां के सामने हाथ जोङकर खङी है। माना जा रहा है कि सपना चौधरी अब विवादो में फंस सकती है। क्योंकि राधे मां एक विवादित पर्सनैलिटी है और उनके खिलाफ केस भी चल रहे है। ऐसे में सपना चौधरी का राधे मां से मिलना उनकी खुशी मे भंग डाल सकता है। वैसे आपको बता दें बिग बॉस ने सपना चौधरी को घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए वापस जाने का मौका दिया था लेकिन सपना ने उस ऑफर को ठुकरा दिया ।

No comments