करोड़पति होते हुए भी यह महिला ठेला लगाकर छोले-भटूरे बेच रही है, जानिये क्यों
दोस्तो इंसान के अन्दर अगर मेहनत करने का जूनून हो वो जज्बा रखे तो क्या कुछ हासिल नही कर सकता है? इसके लिये उसे बस दुनिया से थोडा हटकर के अलग किस्म का हार्ड वर्क बड़े ही स्मार्ट तरीके से करना पड़ता है और ऐसी ही एक महिला की कहानी आज हम आपके सामने भी पेश करने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आप भी महिला सशक्तिकरण की असली परिभाषा जानेंगे और गलत तरीके से प्रचारित हो रहे फेमिनिज्म को पहचान सकेंगे।
गुरुग्राम की रहने वाली महिला उर्वशी यादव एक काफी अच्छे खासे घर से ताल्लुक रखती है उनके पास तीन करोड़ रूपये का बंगला है जबकि दो एसयूवी कारे भी मौजूद है लेकिन इसके बावजूद वो अपने ही शहर में ठेले पर छोले कुलचे लगाकर के बेच रही है जिसे लोग बड़े ही मजे से खाते है तो उनके ऐसा करने के पीछे कारण क्या है?
दरअसल आज से कुछ समय पहले ही उर्वशी के पति जो की काफी अच्छे पोस्ट पर कार्यरत है उनका एक्सीडेंट हो गया और एक्सीडेंट के बाद उनसे कहा गया उनके कूल्हे किसी काम के नही रहे जिसके बारे में जानकर परिवार पर कहर टूट पड़ा, अब कूल्हे रिप्लेस करवाने थे तो काफी खर्च भी था और परिवार ही चलाना था तो उर्वशी ने पहले टीचिंग की लेकिन उससे कोई ख़ास पैसा नही आया लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी कुकिंग का सही इस्तेमाल करना शुरु कर दिया और अपना खुदका छोले कुलचे का ठेला लगा दिया।
यहाँ खाने वालो की भीड़ लगी रहती है क्योंकि उर्वशी के छोले कुलचे उस एरिया के सबसे टेस्टी छोले कुलचे होते है और इसके जरिये वो हर महीने 60 से 70 हजार रूपये तक कमा रही है, उर्वशी अब अपने पूरे घर को तो अच्छे से संभाल ही रही है साथ ही साथ भविष्य में अपना एक रेस्टोरेंट खोलने का भी सपना देख रही है।
गुरुग्राम की रहने वाली महिला उर्वशी यादव एक काफी अच्छे खासे घर से ताल्लुक रखती है उनके पास तीन करोड़ रूपये का बंगला है जबकि दो एसयूवी कारे भी मौजूद है लेकिन इसके बावजूद वो अपने ही शहर में ठेले पर छोले कुलचे लगाकर के बेच रही है जिसे लोग बड़े ही मजे से खाते है तो उनके ऐसा करने के पीछे कारण क्या है?
दरअसल आज से कुछ समय पहले ही उर्वशी के पति जो की काफी अच्छे पोस्ट पर कार्यरत है उनका एक्सीडेंट हो गया और एक्सीडेंट के बाद उनसे कहा गया उनके कूल्हे किसी काम के नही रहे जिसके बारे में जानकर परिवार पर कहर टूट पड़ा, अब कूल्हे रिप्लेस करवाने थे तो काफी खर्च भी था और परिवार ही चलाना था तो उर्वशी ने पहले टीचिंग की लेकिन उससे कोई ख़ास पैसा नही आया लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी कुकिंग का सही इस्तेमाल करना शुरु कर दिया और अपना खुदका छोले कुलचे का ठेला लगा दिया।
यहाँ खाने वालो की भीड़ लगी रहती है क्योंकि उर्वशी के छोले कुलचे उस एरिया के सबसे टेस्टी छोले कुलचे होते है और इसके जरिये वो हर महीने 60 से 70 हजार रूपये तक कमा रही है, उर्वशी अब अपने पूरे घर को तो अच्छे से संभाल ही रही है साथ ही साथ भविष्य में अपना एक रेस्टोरेंट खोलने का भी सपना देख रही है।
Post a Comment