गोविंदा की बेटी की ख़ूबसूरती देखेंगे तो बॉलीवुड हीरोइनों को भूल जायेंगे, क्लिक कर के देखें

गोविंदा का नाम सुनते ही लोगो के दिलो दिमाग पर हंसी सी छा जाती है क्योंकि उन्होंने एक दौर में ऐसी ऐसी फिल्मे की है जिन्हें करना और इस मकाम तक आ पाना कोई छोटी बात नही है हालाँकि आजकल वो फ़िल्मी दुनिया से थोड़े दूर चले गये है क्योंकि ये अब उनका दौर नही है लेकिन उनके फिल्मे बीवी नम्बर वन, राजा बाबू आदि आज भी टेलीविज़न पर खूब बड़े ही चाव के साथ देखी जाती है इस बात को मानना ही पड़ेगा और ऐसा ही कुछ नजारा आजकल वो कुछ एक फिल्मो में दिए है लेकिन अब वो सही तौर पर देखे तो संन्यास ले ही चुके है बॉलीवुड से।
Third party image reference
हालाँकि वो खबरों से दूर हुए है लेकिन उनकी बेटी अब खबरों में छाना शुरू हुई है जी हाँ गोविंदा की एक बड़ी ही प्यारी और सुन्दर सी बेटी है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है।
Third party image reference
गोविंदा की बेटी का नाम टीना आहूजा है जो वर्तमान में एक तेजी से साथ उभरती हुई ऐक्ट्रेस है हालाँकि उनकी फिल्मे कोई ज्यादा कमाल नही दिखा पायी शायद इसलिए क्योंकि फिल्मो की स्क्रिप्ट में दम नही था वरना गोविंदा की बेटी जो इतनी खूबसूरत भी है वो किसी भी मामले में पीछे रह जाए ऐसा तो हो नही सकता है। टीना इन्स्टाग्राम पर भी अच्छी खासी एक्टिव रहती है और उनके द्वारा अपलोड की हुई फोटोज खूब वायरल होती है। पापा बेटी की तस्वीरे देख कर साफ़ पता लगता है बाप बेटी में बड़ा ही लगाव है।

No comments