गोविंदा की बेटी की ख़ूबसूरती देखेंगे तो बॉलीवुड हीरोइनों को भूल जायेंगे, क्लिक कर के देखें
गोविंदा का नाम सुनते ही लोगो के दिलो दिमाग पर हंसी सी छा जाती है क्योंकि उन्होंने एक दौर में ऐसी ऐसी फिल्मे की है जिन्हें करना और इस मकाम तक आ पाना कोई छोटी बात नही है हालाँकि आजकल वो फ़िल्मी दुनिया से थोड़े दूर चले गये है क्योंकि ये अब उनका दौर नही है लेकिन उनके फिल्मे बीवी नम्बर वन, राजा बाबू आदि आज भी टेलीविज़न पर खूब बड़े ही चाव के साथ देखी जाती है इस बात को मानना ही पड़ेगा और ऐसा ही कुछ नजारा आजकल वो कुछ एक फिल्मो में दिए है लेकिन अब वो सही तौर पर देखे तो संन्यास ले ही चुके है बॉलीवुड से।
हालाँकि वो खबरों से दूर हुए है लेकिन उनकी बेटी अब खबरों में छाना शुरू हुई है जी हाँ गोविंदा की एक बड़ी ही प्यारी और सुन्दर सी बेटी है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है।
गोविंदा की बेटी का नाम टीना आहूजा है जो वर्तमान में एक तेजी से साथ उभरती हुई ऐक्ट्रेस है हालाँकि उनकी फिल्मे कोई ज्यादा कमाल नही दिखा पायी शायद इसलिए क्योंकि फिल्मो की स्क्रिप्ट में दम नही था वरना गोविंदा की बेटी जो इतनी खूबसूरत भी है वो किसी भी मामले में पीछे रह जाए ऐसा तो हो नही सकता है। टीना इन्स्टाग्राम पर भी अच्छी खासी एक्टिव रहती है और उनके द्वारा अपलोड की हुई फोटोज खूब वायरल होती है। पापा बेटी की तस्वीरे देख कर साफ़ पता लगता है बाप बेटी में बड़ा ही लगाव है।
Post a Comment