बचपन में क्यूट दिखनेवाले इन सितारों को आज देखकर नहीं होगा यकीन
कसौटी ज़िंदगी के फेन्स के लिए यह कोई नया नाम नहीं है। फिल्म में श्वेता तिवारी की बच्ची का रोल निभानेवाली श्रिया शर्मा आज 20 साल की है। उसने सिर्फ 3 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था।
हम साथ साथ है फिल्म में नज़र आनेवाली ज़ोया अफ़रोज़ जैसी अभिनेत्री ने कई सारी फिल्मे की है आज वह 23 साल की है और टेलीविज़न पर अच्छा नाम कमाया है।
शका लका बूम बूम जैसी लोकप्रिय सीरियल में काम करने वाली हंसिका मोटवानी ने काफी नाम कमाया था।इसके आलावा कोई मिल गया में भी बच्ची का किरदार किया था।
हंसिका मोटवानी ने बॉलीवुड में अपना नाम नहीं बना पायी लेकिन तमिल और तेलुगु फिल्मो में आज भी उसका बड़ा नाम है।
Post a Comment