शिल्पा शिंदे को लेकर विकास ने दिया अजीब बयान, कहाँ 40 की उम्र में ऐसा फिगर है तो 25 में तो कहर ढाती होंगी…

मुंबई: इस समय सोशल मीडिया पर अगर कोई टीवी शो सबसे ज्यादा मज़ाक का विषय बना हुआ है तो वो है कलर्स चैनल का ‘बिग बॉस’। जैसा की पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था की इस बार का ‘बिग बॉस’ सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला है हुआ भी कुछ वैसा ही। इस शो में सेलिब्रिटीज के बिच कलेश के किस्से हमे हर रोज सुनने को मिल ही जाते है। इस शो से अगर किसी की लोकप्रियता को सबसे ज्यादा फ़ायदा दिखता मिल रहा है तो वो है ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शिल्पा शिदें और अर्शी खान। इस सीरियल के हर सीजन की तरह ब्रेकउप और प्यार का इजहार इस सीजन में भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा साथी सेलिब्रिटीज को लेकर अजीबो-गरीब बयानबाजी भी बहुत आम हो गई है इस सीजन में। ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट विकास द्वारा ‘शिल्पा शिंदे’ के लिए दिया कुछ ऐसा ही बयान जो कंट्रोवर्सी का विषय बन गया।
बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच लड़ाईयाँ और दोस्ती आम बात हो गई है। शो के शुरू होने से अभी तक दोनों के बिच न जाने कितनी बार लड़ाई और दोस्ती हो चुकी है। कुछ दिनों से दोनों के बिच चल रहे मन-मुटाव के बाद फिर से दोस्ती हो गई है। इस दोस्ती की जानकारी कलर्स चैनल की पैरेंट कंपनी ‘Viacom 18’ के द्वारा निर्मित एंड्राइड एप ‘वूट’ ने एक वीडियो शेयर करके दी। ‘वूट’ द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में विकास गुप्ता शिल्पा की सुंदरता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में अर्शी खान, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा साथ में बैठकर शिल्पा के बारे में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

No comments