अभी नही बल्कि एक दूसरे को बचपन से जानते है विराट और अनुष्का, अनुष्का की दादी ने बताई कहानी
अगर 11 दिसम्बर को हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा सुर्खियों में कुछ रहा तो वो था विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी दोनों ने ही हाल ही में इटली में शादी कर ली और धूम धाम के साथ एक दुसरे के हो लिए और सभी को यही लगता है कि अनुष्का और विराट को अभी हाल ही में प्यार हुआ जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली और एक दुसरे के साथ प्यार से रहने लगे लेकिन इन दोनों की कहानी इतनी भी छोटी नही है, जी हाँ विराट कोहली और अनुष्का का ये प्यार अभी का नही बल्कि बचपन का है।
प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ विराट और अनुष्का एक दुसरे को बचपन से ही जानते है, बचपन में ही विराट उनके घर पर आया करते थे और दोनों साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे, दोनों को प्यार तो उसी वक्त हो गया था लेकिन उस उम्र में ये सब कुछ समझ पाना मुश्किल ही था।
अनुष्का की दादी कहती है कि अनुष्का का भाई यानि की उनका पोता भी क्रिकेट में खूब दिलचस्पी लेता था और क्रिकेट खेलने जाया करता था जिससे उसकी विराट से दोस्ती हो गयी और वो अक्सर हमारे यहाँ पर आता और अनुष्का के साथ क्रिकेट खेला करता था, अब दोनों के रास्ते तो बदल गये विराट क्रिकेट की तरफ बढ़ गये और अनुष्का फ़िल्मी दुनिया की तरफ बढ़ गयी लेकिन किसे मालूम था? दोनों ही इस मोड़ पर आकर के कुछ यूँ मिलेंगे किसी को आभास तक नही था और ये अपने आप में गजब की बात है।
प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ विराट और अनुष्का एक दुसरे को बचपन से ही जानते है, बचपन में ही विराट उनके घर पर आया करते थे और दोनों साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे, दोनों को प्यार तो उसी वक्त हो गया था लेकिन उस उम्र में ये सब कुछ समझ पाना मुश्किल ही था।
अनुष्का की दादी कहती है कि अनुष्का का भाई यानि की उनका पोता भी क्रिकेट में खूब दिलचस्पी लेता था और क्रिकेट खेलने जाया करता था जिससे उसकी विराट से दोस्ती हो गयी और वो अक्सर हमारे यहाँ पर आता और अनुष्का के साथ क्रिकेट खेला करता था, अब दोनों के रास्ते तो बदल गये विराट क्रिकेट की तरफ बढ़ गये और अनुष्का फ़िल्मी दुनिया की तरफ बढ़ गयी लेकिन किसे मालूम था? दोनों ही इस मोड़ पर आकर के कुछ यूँ मिलेंगे किसी को आभास तक नही था और ये अपने आप में गजब की बात है।
Post a Comment