बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी का हुआ निधन, शोक में डूबा फ़िल्मी जगत
दोस्तो 2017 का यह वर्ष बॉलीवुड के लिहाज से काफी ज्यादा दुःखद रहां और इसलिए रहा क्योंकि मौत का सागर कई बड़े बड़े सितारों को लील ही गया और आखिर में जाते जाते भी इसने कहर बरपाया तनवीर खान साहब पर जिनके बिना तो मानो ये फिल्म इंडस्ट्री बिलकुल अधूरी सी ही सूनी सी हो गयी है अभी हाल ही में शशि कपूर की मौत हुई थी जिससे उनसे जुड़े कई लोगो और उनके फैन्स को भी काफी बड़ा झटका लगा था लेकिन जैसे ही लोग इस घटना से उबरे थे तभी उन्हें एक और खबर ने हाथो हाथ बड़ा झटका दे दिया।
अचानक से ही बॉलीवुड के जाने माने लेखक तनवीर खान की मौत ने मानो सबको हिला कर के ही रख दिया क्योंकि अभी तो उनका इलाज ही चल रहा था, तनवीर खान को कैंसर की बीमारी थी और वो बहुत ही लम्बे समय से इसका इलाज भी ले रहे थे।
अभी हाल ही में उनकी हालत लगातार बदतर होती ही चली गयी और आखिर में वो इस दुनिया को छोड़कर के रूखसत हो लिए जिसके बाद से ही बॉलीवुड में शोक का सिलसिला जारी है कई बड़े बड़े लोग उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए, इसके अलावा ट्विटर पर भी शोक संदेशो की बाढ़ सीआ गयी जिसके बाद से दुःख का माहौल सा पसरा हुआ है और उनको खोना अपने आप में बॉलीवुड जगत के लिए बहुत ही बड़ी हानि है उनकी लिखी हुई स्क्रिप्ट्स पर कई बड़ी बड़ी हिट फिल्मे बन चुकी है।
Post a Comment