शबाना आजमी को इस एक्ट्रेस ने ट्विटर पर ये क्या जवाब दिया

हेलो नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है ट्विटर पर एक महायुद्ध के बारे में जहाँ दो बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक दूसरे से स्टेटस के जरिये एक बड़ा मेसेज देने की कोसिस की है जिसने एक कॉन्ट्रोवर्सी खड़ा कर दिया है, तो चलिए जानते है असल मे हुआ क्या था।

तो ये मामला शुरू हुआ साल 2017 में जब शबाना आज़मी ने एक ट्वीट किया था दसहरा के समय मे उसने उन्होंने ये कहा था कि इस दुर्ग अष्टमी हम ये प्राथना करते है कि किसी लडक़ी का एबॉर्शन न करना पड़ा और कोई सरस्वती स्कूल जाने से रोकी न जाये, किसी लक्ष्मी को भीख न मांगनी पडे, किसी पार्वती को दहेज के लिए न जलाया जाए और किसी काली को स्किन गोरी करने की क्रीम न दी जाए। तो इस मामले पर अभी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हुई जिसने ट्विटर पर एक गर्म माहौल खड़ा कर दिया और इस मामले में एक्ट्रेस कोइना मित्र ने शबाना आज़मी के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जवाब में लिखा कि प्लीज् भगवान से प्राथना कीजिये कि किसी सीता, राधा, दुर्गा को जबरदस्ती इस्लाम में न कन्वर्ट किया जाए।


तो जैसा कि आप इन फोटोज में देख सकते है ये है पूरा मामला, तो उम्मीद करते है इस मामले को यही खत्म किया जाए और किसी को और कोई प्रॉब्लम न हो, खैर आपका क्या कहना है इस बारे में आप कमेंट में जरूर बताएं और है इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले।

No comments