3 इडियट्स के चतुर की पत्नी है बेहद हॉट और ग्लैमरस, तस्वीरें देखें
दोस्तो 3 इडियट्स का चतुर तो आपको याद ही होगा जिसकी स्पीच ने फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में ऐसा तहलका मचाया था कि लोगो की हंसी देखते ही बनती थी, इस एक्टर का अपना ही स्वैग था फिल्म को रिलीज हुए चाहे दस साल हो गये हो लेकिन आज भी वो स्पीच और चतुर की हरकते नयी की नयी ही लगती है आपको बता दे इनका रियल लाइफ का नाम ओमी वैध है और इन्होने अमेरिका से ही पढ़ाई की है दरअसल इनका पूरा परिवार ही अमेरिका में रह रहा ही और वही पर ही काम भी चलता है।
ओमी को एक्टिंग का शौक था और वो इस इंडस्ट्री में आ गये इसके बाद उन्होंने यही पर ही काम करना शुरू कर दिया, ओमी ने अपने करियर को अच्छा मुकाम दिया उन्होंने इसी दौरान मीनल से शादी भी की जो बेहद ही खूबसूरत है।
ओमी वैध की मीनल वैध से शादी सन २००९ में हो गयी थी और इसके बाद से ही दोनों एक दुसरे के साथ कई सारे फंक्शन में भी स्पॉट किये जाते रहे है, ओमी की पत्नी मीनल हाउसवाइफ ही है और ख़ूबसूरती के मामले में वो किसी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस से कम नही है हालाँकि वो लाइमलाइट को तो अवॉयड ही करती है।
Post a Comment